Buddha Quotes in Hindi | गौतम बुद्ध के उपदेश हिंदी में

Buddha Quotes in Hindi : नमस्कार मित्रो, आज हम आपको बुद्ध के और नए विचार बताने वाले है। बुद्ध एक बड़े महत्मा हो चुके है। उनकी कही बाते आज भी लागु होती है। इसी लिए हम इस वेबसाइट के माध्यम से भगवन बुद्ध के विचारो को आपके साथ शेयर करते है।
भगवन गौतम बुद्ध के उपदेश हमारे जीवन में बहुत ही मौलवान है। हमे करुणामय जीवन जीना चाहिए ऐसा बुद्ध कहते है। अगर आप बुद्ध विचारो को पढ़ना चाहते है तो हम आपके लिए कुछ Buddha Quotes in Hindi लेके आये है। आपसे निवेदन है की बुद्धा विचारो को आपन पूरा पढ़िए और हो सके तो अपने फॅमिली और दोस्तों को भी शेयर करे। ताकि बुद्ध के ये विचार सबको पढ़ने मिले।
तो आइये हम Buddha Quotes in Hindi देखते है।
Buddha Quotes in Hindi
दुसरो का सम्मान करना स्वयं का सम्मान करना है। – भगवन बुद्ध
बुद्ध कहते जो व्यक्ति दुसरो का सम्मान करता है समाज में उसे ही सम्मान मिलता है। अगर हम दुसरो का सम्मान न करे तो हमे भी कोई पूछेगा नहीं, हमारा कोई सम्मान नहीं करेगा।
व्यर्थ में दिन गुजरना, कुछ न करना, चोरी का अपराध करेने के सामान है।
भगवन बुद्धा के अनुसार आपको कभी व्यर्थ में नहीं बैठना चाहिए। अगर आप इनसान के जनम में आये हो तो तुम्हे मेहनत करनी चाहिए। जिंदगी में कुछ न कुछ करना चाहिए। अपना दिन व्यर्थ में नहीं गुजरना चाहिए, अगर तुम व्यर्थ में दिन गुजरते हो या कुछ न करते हो तो तुम चोरी से बढ़ा अपराध कर रहे हो।
आपको उस व्यक्ति का शुक्रियाअदा करना है जिसने आपको अपनी कमियों के बारे मे बताया।
बुद्ध ने बताया हे की आप उस व्यक्ति का हमेशा सुक्रिया करे की जो आपको अपनी गलतियों के बारे में बताता है। अगर आपको अपनी कमियों के बारे में पता चल जाता है तो आपन अपनी कमियों को ठीक कर सकते है।
इसी तरह buddha quotes in hindi आगे पढ़िए।
Quotes by Buddha in Hindi | गौतम बुद्ध के विचार
बौद्ध धर्म सीखने की पहली अवधारणा यह है की कभी भी सत्वो के दोषों को न देखे।
यदि आप सभी प्राणियों के दोषों को देखते है, तो आप हमेशा अपने आप को प्रदूषित करेंगे, और आप कभी भी अभ्यास करेने सक्षम नहीं होंगे।
इसे भी पढ़े।
मौर्य वंश के प्रियदर्शी राजा – चक्रवर्ती सम्राट अशोक.
Amrapali and Gautam Buddha story and Buddha quotes in Hindi
कसाई का चाकू निचे रखो और मौके पर बुद्ध बन जाओ।
Buddha Life quotes in Hindi
“जिसे स्वयं को जानना, स्वयं को वश में करना और स्वयं को बदलना आता है वह दुसरो को बदल सकता है। “
“अभिमानी जीवित रहते है, लेकिन गरीब नहीं।”
“आज की जिद कल के पछतावे का कारण बनेगी।”
“अपनी महानता को सवीकार करना स्वयं की अज्ञानता को पहचानना है।”
Buddha Quotes in Hindi
“कोई रंग नहीं, कोई चरण नहीं, कोई क्रोध नहीं, कोई पागलपन नहीं।”
“कृपया अपने असंतोष और शिकायतों को दया और नम्रता के साथ व्यक्त करें तभी अन्य इसे आसानी से स्वीकार करेंगे। “
“जो आपकी प्रशंसा करते है वे प्रसिद्ध शिक्षक नहीं है। जो हमे बोल सकते है और सीखा सकते है, वही अच्छे शिक्षक है और उनके साथ हम प्रगति कर सकते है। “
Buddha Quotes in Hindi
“दुसरो को क्षमा करने के लिए अपने दिल में पैंतरेबाज़ी के लिए जगह छोड़ना है।”
“जिन लोगो के पास पर्याप्त आशीर्वाद नहीं वे अक्सर सही और गलत सुनेंगे; जिनके पास पर्याप्त आशीर्वाद है उन्होंने कभी सही और गलत नहीं सुना।”
Buddha Quotes in Hindi
“अपनी खुद की राय के बारे में बहुत आश्वस्त न हो, इस तरह आपको काम पछतावा होगा।”
“एक सामन्य बंधन बनाने का मतलब किसी चोट पहुंचना नहीं है।”